Welcome to TNX News Website

हैलो दोस्तों, TNX News वेबसाइट पर आपका स्वागत है। ये TNX News की वेबसाइट पर पब्लिश होने वाला पहला पोस्ट है। इस पोस्ट में मैं TNX News के बारे में बताऊंगा और साथ ही में ये भी बताऊंगा की आप हमारी वेबसाइट से क्या उम्मीद कर सकते है।

जैसे की आप सभी जानते है TNX News एक डिजिटल मीडिया ब्रांड है जिसके यूट्यूब पर कुछ तीन मिलियन सब्सक्राइबर्स है। अभी तक हम आपको सारी खबरें वीडियोज के माध्यम से देते आए है लेकिन हाल के दिनों में हमारे व्यूअर्स ने रिक्वेस्ट किया की वो ख़बरें पढ़ना भी चाहते है। इसी को देखते हुए हमने ये फैसला किया कि हम TNX News की वेबसाइट लांच करेंगे और आज दिवाली के शुभ अवसर पर हमने इस वेबसाइट को लांच कर दिया है।

अब बात करते है की आप हमारी वेबसाइट से क्या उम्मीद कर सकते है। हम TNX News पर आपके लिए देश-दुनिया की सारी खबरें सबसे पहले ले कर आने का प्रयास करेंगे। आपको अपनी हिंदी भाषा में सरल तरीक़े से सारी खबरें मिलेंगी। इन खबरों में शामिल होगा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, खेल, और बहुत कुछ। तो अगर आप दिन भर की ख़बरों से रूबरू रहना चाहते है तो TNX News को बुकमार्क करिए जिससे की आपको सारी खबर मिलती रहे। धन्यवाद।

Posted by TNX News

All the posts written by TNX News team.