
अमेरिका ने दी सीरिया की नई अंतरिम सरकार को मान्यता कहा – अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हो सम्मान… हाल ही में हुए सीरिया के तख़्तापलट के बाद विद्रोहियों द्वारा नामित सीरिया के नए प्रधानमंत्री (अंतरिम) मोहम्मद अल बशीर ने कहा कि देश में सभी नागरिकों व उनके सम्प्रदायों को उनके अधिकार दिए जाएंगे।
बशीर ने पद सम्भालने के बाद देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इटली की मीडिया से बातचीत करते हुए कहा “कुछ इस्लामी समूहों के कारण दुनिया भर के लोगों, खासकर पश्चिमी देशों ने इस्लाम और मुस्लिमों को आतंकवाद से जोड़ दिया है। वास्तव मे इस्लाम का अर्थ न्याय का धर्म है।
हम इस्लामी हैं, लेकिन देश मे सभी धर्मों सम्प्रदायों को अधिकार और स्वतन्त्रता दी जाएगी। उन्होंने विदेश मे शरण लेने वाले सीरियाई लोगों को अपने देश लौटने के लिए आमंत्रित किया, बोले पहला लक्ष्य लाखो सीरियाई लोगों को विदेशों से वापस लाना है। अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हो सम्मान: अमेरिका… अमेरिका ने सीरिया की नयी अंतरिम सरकार को मान्यता दे दी है। अमेरिका के विदेशमंत्री Antony j. blinken ने कहा कि “नई सरकार को अल्पसंख्यकों के अधिकारों का पूरी तरह समर्थन व सम्मान करना होगा l