
ऑस्ट्रेलिया लगाएगा मेटा गूगल पर News टैक्स … जनवरी से होगी शुरुआत… 1300 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाली कंपनियों पर लागू होगा यह नियम… ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रालैंड ने गुरुवार को बताया कि नए नियम, अगले साल जनवरी से 1300 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाली कंपनियों पर लागू होंगे।
इनमें मेटा गूगल अल्फाबेट और बायडांस जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि कितना टैक्स देना होगा यह स्पष्ट नहीं है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 2011 में न्यू मीडिया बार्गेनिंग कोड बनाया था। इसके तहत टेक कंपनियों को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कंपनियों के साथ रेवन्यू शेयर करने के लिए बाध्य किया जा सकता है।
अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उस पर स्थानीय रेवेन्यू के 10% का जुर्माना लगाने का प्रावधान था। बता दे कि मेटा इस नियम का कई बार विरोध कर चुकी है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्थानीय न्यूज मीडिया संस्थानों से रेवन्यू साझा न करने वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन पर टैक्स लगाने का ऐलान किया है।